Sushant Case / सुशांत की दीदी के संपर्क में थे संदीप सिंह, चैट वायरल कर बोले- आपकी बहन की...

खुद को सुशांत सिंह राजपूत का करीबी दोस्त बताने वाले फिल्म निर्माता संदीप सिंह की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सुशांत के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक में संदीप सक्रिय थे। इसके बाद खबरें आईं कि संदीप लंबे वक्त से सुशांत के संपर्क में नहीं थे। यहां तक कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत के घरवालों ने भी कहा कि वो संदीप को नहीं जानते। अब संदीप ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक कुछ चैट्स जारी की हैं।

AMAR UJALA : Sep 07, 2020, 08:47 AM
Sushant Case | खुद को सुशांत सिंह राजपूत का करीबी दोस्त बताने वाले फिल्म निर्माता संदीप सिंह की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सुशांत के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक में संदीप सक्रिय थे। इसके बाद खबरें आईं कि संदीप लंबे वक्त से सुशांत के संपर्क में नहीं थे। यहां तक कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत के घरवालों ने भी कहा कि वो संदीप को नहीं जानते। अब संदीप ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक कुछ चैट्स जारी की हैं।

संदीप सिंह ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई अपनी चैट सार्वजनिक कर दिया। इसके अलावा उन्होंने सुशांत की बहन और उनके जीजा के साथ हुई चैट को भी लोगों के सामने रखा। संदीप ने कहा कि सुशांत का परिवार उन्हें जानता है। 

सुशांत के साथ हुई बातचीत के संदीप सिंह ने पांच स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। ये नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं। 2016 वाली चैट में सुशांत, संदीप से कहते हैं कि मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो मेरे साथ होने चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है। मेरे पास सिर्फ शेट्टी है और तुम्हारा भी हमेशा स्वागत है भाई। इसके अलावा 2018 के चैट में सुशांत और संदीप मिलने के बात करते हुए नजर आते हैं। 

इसे साझा करते हुए संदीप सिंह ने लिखा है, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। आज मैं अपनी व्यक्तिगत चैट को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'

खुद को रोक नहीं पाया मैं

इसके अलावा संदीप सिंह ने 14 जून को लेकर एक नोट लिखा है। ये वही दिन था जिस दिन सुशांत का शव उनके घर पर मिला था। संदीप ने लिखा है, '14 जून को जब मैंने आपके बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं पा रहा था और दुखी होकर आपके घर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में आपकी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे आपके दूसरे दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।'

सुशांत की बहन और जीजा से भी की बात

संदीप सिंह ने अपनी तीसरी पोस्ट में सुशांत की दीदी मीतू सिंह और जीजा से हुई बातचीत को सार्वजनिक किया है। ये चैट सुशांत की मौत के बाद 15, 17, 21 जून और 1 जुलाई की है। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की बहन के बीच प्रेस नोट को लेकर बातचीत हुई है। ये प्रेस नोट सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए है। इसके अलावा मीतू और संदीप के बीच हुई बातचीत में दोनों सुशांत के डेथ सर्टिफिकेट और एंबुलेंस का पेमेंट होने की बात भी करते नजर आ रहे हैं।

इसे साझा करते हुए संदीप सिंह ने लिखा है, 'हर कोई कह रहा है कि आपका परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है कि मैं कभी आपके परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'