Sachin-Seema Love Story / सीमा जासूस या सचिन का प्यार? 8 घंटे की पूछताछ फिर भी अनसुलझे 5 सवाल

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर कई सवाल अनसुलझे हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए यूपी ATS ने जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. सोमवार सुबह से ही ATS की कई टीमें सुपर एक्टिव मोड में हैं. रबूपुरा में सचिन के घर के आसपास ATS की टीम सादे कपड़ों में तैनात थी. सीमा, सचिन और सचिन के पिता को नोएडा में अज्ञात जगह पर ले जाया गया, वहां तीनों से पूछताछ की गई. रात करीब साढ़े 11 बजे, 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीमा हैदर को छोड़

Vikrant Shekhawat : Jul 18, 2023, 06:25 AM
Sachin-Seema Love Story: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर कई सवाल अनसुलझे हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए यूपी ATS ने जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. सोमवार सुबह से ही ATS की कई टीमें सुपर एक्टिव मोड में हैं. रबूपुरा में सचिन के घर के आसपास ATS की टीम सादे कपड़ों में तैनात थी. सीमा, सचिन और सचिन के पिता को नोएडा में अज्ञात जगह पर ले जाया गया, वहां तीनों से पूछताछ की गई. रात करीब साढ़े 11 बजे, 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीमा हैदर को छोड़ दिया गया.

बता दें कि एटीसी की पूछताछ से पहले ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ATS को सीमा और सचिन के बयानों की कॉपी दी. कहा जा रहा है कि यूपी ATS सीमा और सचिन का नए सिरे से बयान ले सकती है. इसके अलावा, उसके भारत में एंट्री रूट की जांच भी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने जिस बॉर्डर से एंट्री की, वहां की फोटोग्राफी कराई जाएगी. जिस रास्ते से वो आगे बढ़ी, वहां के लोगों से पूछताछ होगी. बस ड्राइवर और स्टाफ से भी सवाल जवाब होंगे.

इस मामले में ATS का जुड़ना क्या इशारे करता है. इसे ऐसे समझिए कि ATS यूपी सरकार का आतंकवाद निरोधक दस्ता है. उसे कोई जांच तभी सौंपी जाती है जब कोई गंभीर मामला हो.

ATS कब करती है जांच?

1. जब सुरक्षा का मामला अति संवेदनशील हो 2. देश की सुरक्षा पर गंभीर ख़तरा हो 3. आतंकी साज़िश रची जा रही हो 4. राज्य के लोगों की सुरक्षा पर गंभीर ख़तरा हो 5. राष्ट्रविरोधी तत्वों की जानकारी जुटाना हो 6. IB और रॉ के साथ समन्वय स्थापित करना हो 7. संगठित अपराध में शामिल लोगों की गतिविधि पर नजर रखना हो या उन्हें खत्म करना हो

साफ है कि सीमा हैदर का मामला जितना सीधा दिखता है, उतना शायद है नहीं. सीमा हैदर आंख में आंसू भरकर TV9 से दावा कर चुकी है कि वो सचिन से प्यार करती है, कोई जासूस नहीं है. लेकिन यूपी ATS को उसके इस प्यार वाले दावे पर यक़ीन नहीं है. इसलिए वो अब सचिन और सीमा का नए सिरे से बयान दर्ज करा सकती है. अभी तक की जांच में सामने आए तथ्यों की नए सिरे से तफ़्तीश कर सकती है.

सीमा हैदर कल तक यही कहती रही कि उसका ISI या पाकिस्तान की सेना से कोई लेना-देना नहीं है.

सवाल- ये फोटो अपलोड किया है इंस्टाग्राम पर, ये कौन हैं

जवाब- ये मेरे भाई हैं.

सवाल-क्या नाम है इनका?

जवाब- आसिफ़

सवाल- कब अपलोड किया था फोटो ये?

जवाब- ये मुझे याद नहीं है डेट

सवाल- ये आर्मी में हैं?

जवाब- ये आर्मी में हैं. अफसर नहीं हैं फोटो में देख सकते हैं. नए-नए हैं.

सवाल- इन्होंने पाकिस्तान की आर्मी अभी ज्वाइन की है?

जवाब- जी सर, बिल्कुल सर.

यूपी ATS के साथ साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी उसकी इन बातों पर भरोसा नहीं है. इसीलिए सूत्रों के मुताबिक IB ने बाकायदा एक रिपोर्ट तैयार की. जिसमें उसके भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने पर चिंता जताई गई. उसकी एंट्री को लेकर कई बड़े सवाल हैं, जिनके जवाब IB भी तलाश रही है. नेपाल में वो जहां-जहां रुकी थी, IB ने उस रूट की जानकारी ली. होटल मालिक और मैनेजर से उसके बारे में पता लगा रही है. CCTV कैमरे की मदद भी ले रही है.

सीमा हैदर ने भारत आने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था. मांसाहार छोड़कर शाकाहारी बन गई. यही संदेश देने की कोशिश की कि उसकी लव स्टोरी सच्ची है, लेकिन कुछ सवाल के जवाब आज तक नहीं मिले.

सवाल जिनके जवाब अब तक नहीं मिल सके

  1. सीमा ने सचिन से सात महीने तक की गई चैट को डिलीट क्यों किया ?
  2. नेपाल आने के बाद पाकिस्तान का सिम और एक फोन क्यों तोड़ा ?
  3. सीमा को अपने पास 4-4 मोबाइल फोन रखने की क्या ज़रूरत थी ?
  4. सिम होने के बावजूद नेपाल से सचिन से Hotspot से बात क्यों की ?
  5. सचिन के पास से मिला मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त क्यों था ?
सीमा पर सस्पेंस गहराता जा रहा है, उसका कहना है कि वो पाकिस्तान लौटेगी तो जान से मार दी जाएगी. लेकिन जब तक नहीं लौट रही है तब तक पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू ख़ौफ़ में जीने को मजबूर हैं. टीवी-9 भारतवर्ष ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान में कच्चे के डाकू ने वहां के मंदिरों और हिंदुओं पर हमले की धमकी दी है. अब खबर आई कि सिंध के घोषपुर मंदिर पर डाकुओं ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया. हिंदुओं के घरों को भी टारगेट किया.

सिंध प्रांत की पुलिस ने हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. हिंदू मंदिर पर अटैक के बाद पाकिस्तान की सरकार ने ये फैसला भी लिया है कि यहां के मंदिरों की सुरक्षा में हिंदू पुलिसवाले तैनात किए जाएंगे. सिंध के घोटकी और काश्मोर जिलों में 400 हिंदू पुलिसवालों की तैनाती होगी. सोचकर देखिए कि सीमा हैदर के भारत आने से कितना बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है. यहां सीमा की गतिविधि पर शक है और वहां पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू खतरे में हैं.