LPG Price Today / आम आदमी को झटका, 25.50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नई कीमत

जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लग गया है। हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद आज एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder price) की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस पर 25.50 रुपये का इजाफा कर दिया है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinders) के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Vikrant Shekhawat : Jul 01, 2021, 10:16 AM
नई दिल्ली: LPG Price Today: जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लग गया है। हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद आज एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder price) की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस पर 25.50 रुपये का इजाफा कर दिया है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinders) के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14।2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में ये सिलेंडर 850 रुपये में मिल रहा है।


आइए चेक करें 1 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Cylinder Price on 1 July 2021)

>> दिल्ली - 834 रुपये

>> कोलकाता - 861 रुपये

>> मुंबई - 834।5 रुपये

>> चेन्नई - 850 रुपये

19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत

19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो 84 रुपये के इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1550 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में 1651.5 रुपये, मुंबई में 1507 रुपये और चेन्नई में 1687.5 रुपये हो गई है।


जून महीने में घरेलू रसोई गैस में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दें जून महीने में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि, 19.2 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 123 रुपये का इजाफा हुआ था। मई और जून महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस थी। वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 10 रुपये की कटौती की थी।


जून महीने में क्या थी घरेलू रसोई गैस की कीमतें

जून महीने में कीमतों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी। वहीं, कोलकाता में 835।5 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये थी।


हर महीने होती है समीक्षा

आपको बता दें सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं।