Dainik Bhaskar : Apr 27, 2019, 12:20 PM
खेल डेस्क. भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने शनिवार को चीन की राजधानी बीजिंग में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। अभिषेक ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पांचवें निशानेबाज हैं।उनसे पहले अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी और दिव्यांश सिंह पंवार भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। अंजुम और अपूर्वी ने वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल, जबकि सौरभ ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। इसी वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीतने वाले दिव्यांश ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज थे।पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा भारतभारत के इस प्रतियोगिता में अब 3 स्वर्ण समेत 4 पदक हो गए हैं। वह पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। शुक्रवार को दिन में भारत पदक तालिका में टॉप पर था, लेकिन शाम को चीन 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया था, लेकिन भारत अब फिर से नंबर वन हो गया है।क्वालिफिकेशन में चौथे नंबर पर रहे थे अभिषेकअभिषेक फाइनल में 242.7 अंक बनाकर पहले नंबर पर रहे। इससे पहले उन्होंने क्वालिफिकेशन में 585 अंक हासिल किए थे। वे चौथे नंबर पर रहे थे। रूस के अर्टेम चेरनूसोव रजत पदक जीतने में सफल रहे। उन्होंने फाइनल में 240.4 का स्कोर किया। कोरिया के सेयुंगवू हान 220 अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।सौरभ क्वालिफिकेशन में 580 अंक ही बना पाएइस स्पर्धा में भारत के एक अन्य निशानेबाज सौरभ चौधरी भी उतरे थे। हालांकि, वे क्वालिफिकेशन में 580 का ही स्कोर कर पाए और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहे। सौरभ इस वर्ल्ड कप में मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।