बॉलीवुड / कलरफुल ड्रेस में खूबसूरत नजर आयी श्रद्धा कपूर, देखकर ठहर जाएगी निगाहे: देखे फोटो

श्रद्धा कपूर यकीनन बॉलिवुड की सबसे सुंदर ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी ब्यूटी ऐसी है कि बिना मेकअप के भी वह ग्लो करती हैं। वहीं उनका फैशन इस खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। इस बार मूवी प्रमोशन के इवेंट के दौरान श्रद्धा का स्टाइल कमाल का लगा, लेकिन ओवरऑल लुक की बात की जाए तो वह अजीब लग रही थीं। श्रद्धा ने प्रमोशनल इवेंट के लिए मल्टी कलर ड्रेस चुनी थी। इस बॉडी हगिंग ड्रेस में उनका फिगर कमाल का लग रहा था।

NavBharat Times : Mar 03, 2020, 07:31 AM
बॉलीवुड डेस्क | श्रद्धा कपूर यकीनन बॉलिवुड की सबसे सुंदर ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी ब्यूटी ऐसी है कि बिना मेकअप के भी वह ग्लो करती हैं। वहीं उनका फैशन इस खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। इस बार मूवी प्रमोशन के इवेंट के दौरान श्रद्धा का स्टाइल कमाल का लगा, लेकिन ओवरऑल लुक की बात की जाए तो वह अजीब लग रही थीं।

श्रद्धा ने प्रमोशनल इवेंट के लिए मल्टी कलर ड्रेस चुनी थी। इस बॉडी हगिंग ड्रेस में उनका फिगर कमाल का लग रहा था।

वेस्ट पर बंधा ब्राउन बेल्ड उनकी स्लिम वेस्ट को और हाईलाइट करता दिखा। वहीं इसकी स्पैगटी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में हॉट एलिमेंट ऐड कर रही थी।

इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड हील्स विद ट्रांसपैरंट स्ट्रैप चुनी थीं। वहीं जूलरी के लिए बस बड़े हूप्स सिलेक्ट किए थे।

इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड हील्स विद ट्रांसपैरंट स्ट्रैप चुनी थीं। वहीं जूलरी के लिए बस बड़े हूप्स सिलेक्ट किए थे।

श्रद्धा के मेकअप को न्यूड टोन तो रखा गया लेकिन उनके गालों पर कुछ ज्यादा ही ब्लशर दिखाई दे रहा था।

श्रद्धा के मेकअप को न्यूड टोन तो रखा गया लेकिन उनके गालों पर कुछ ज्यादा ही ब्लशर दिखाई दे रहा था।

बात करें हेयरस्टाइल की तो आमतौर पर श्रद्धा बालों को साइड या मिडिल पार्टिशन में रखती हैं, लेकिन इस बार अलग लुक देने के चक्कर में हेयर को कुछ ऐसा लुक मिला कि वह किसी भी ऐंगल से अच्छा नहीं लग रहा था। इस वजह से इसने भी श्रद्धा के लुक को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।