News Dezire : Mar 25, 2020, 05:22 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क | सैकड़ों सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वालीं बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित पिछले महीने भर से इटली के एक कमरे में कैद हैं। दरअसल वह कोरोना वायरस के चलते हए लॉकडाउन के कारण वो इस हालात में हैं। श्वेता ने कहा है कि वह अपने घरवालों को बहुत मिस कर रही हैं। श्वेवेता किसी पति के पास इटली गई थीं। लेकिन वहां जिस तेजी से हालात बिगड़े उन्हें देखते हुए उन्होने घर से बाहर ना निकलने में ही समझदारी समझी। वह पिछले 1 महीने से इटली में अपने रूम से बाहर नहीं निकली हैं। श्वेता पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपना हाल बयां किया है।
श्वेता पंडित ने बताया है कि, ‘कोरोना वायरस ने जहां सबसे ज्यादा जानें ली है, मैं उसी देश इटली में हूं। मैं पिछले एक महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं। जब तक यहां लॉकडाउन हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी।’