Train Accident / अब तक 233 की मौत, 1000 से ज्यादा घायल- हादसे के 12 घंटे बाद भी कई शव बोगियों में फंसे

बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। 2 जून 2023 को बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के

Vikrant Shekhawat : Jun 03, 2023, 07:53 AM
Train Accident: बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। 2 जून 2023 को बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर्स किए गए हैं जारी, देख लें

पूछताछ के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं।

रेलवे ने ये हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं-

Howrah:

033-26382217

Kharagpur:

8972073925 & 9332392339

Balasore

8249591559 & 7978418322

Shalimar:

9903370746

Santragachi:

8109289460 & 8340649469

Bhadrak:

7894099579 & 9337116373

Jaipur Keonihar Road: 

9676974398

Cuttack

8455889917

Bhubaneswar: 

06742534027 

Khurda Road:

6370108046 & 06742492245

बीजेपी ने आज देश भर में सारे कार्यक्रम रद्द किए

ओडिशा-बालासोर ट्रेन हादसे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा दुख जताया है।नड्डा ने कहा है कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं। भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज देश भर में अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सेना और एयरफोर्स को भी मदद के लिए बुलाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

पीएम मोदी ने भी मुआवजे की घोषणा की है।

अभी भी शव ट्रेन के कोच में

रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेल हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी भी कुछ शव ट्रेन के कोच में हैं. कई एजेंसी राहत के काम में लगी हुई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

एएम चौधरी करेंगे हादसे की जांच

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीआरएस/एसई सर्कल एएम चौधरी हादसे की जांच करेंगे.

हादसे पर नेपाली PM ने जताया शोक

भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है. हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के बोगियों में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं अब सेना भी इस ऑपरेशन में जुट गई है. एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंचा है.

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद TMC ने मांगा रेल मंत्री से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की.

हम पीड़ित लोगों के साथ खड़े हैं- पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष

ओडिशा ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हम घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के पीड़ित लोगों के साथ खड़े हैं. रेलवे एंटी कोलिजन डिवाइस पर काम कर रही है और आने वाले समय में उस पर अधिक काम होगा. दुर्घटना में जिसकी गलती होगी वह पकड़ी जाएगी और उनको सजा मिलेगी.