करगिल में जवान शहीद / लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारतीय जवान शहीद, बारूदी सुरंग पर जवान का पैर पड़ गया था

करगिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारतीय जवान शहीद हो गया। आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि जवान का पैर एक जिंदा बारूदी सुरंग पर पड़ गया था। घटना शनिवार रात की है। सूत्रों के मुताबिक, जवान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला था।

Vikrant Shekhawat : Jul 19, 2020, 10:25 PM
  • आर्मी के अफसरों ने बताया कि शनिवार रात को यह घटना हुई
  • शहीद जवान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला था

करगिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारतीय जवान शहीद हो गया। आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि जवान का पैर एक जिंदा बारूदी सुरंग पर पड़ गया था। घटना शनिवार रात की है। सूत्रों के मुताबिक, जवान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला था।


आतंकियों से मुठभेड़ में पटियाला जिले का जवान शहीद हुआ था

इससे पहले 7 जुलाई को कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए पटियाला का एक जवान शहीद हो गया था। राजविंदर सिंह नामक 30 वर्षीय यह जवान 24 पंजाब रेजिमेंट में तैनात था। वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 53 आरआर ( 24 पंजाब रेजिमेंट-पैरेंट यूनिट) में नायक के पद पर सेवारत था।

जुलाई की शुरुआत में  श्रीनगर के मालबाग इलाके में आतंकियों से एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। मारा गया आतंकी जाहिद वही था जिसने पिछले हफ्ते अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला किया था। उसकी फायरिंग में 6 साल के बच्चे की भी जान चली गई थी।