AMAR UJALA : Jul 15, 2020, 08:34 AM
Bollywood: सोशल मीडिया पर सेलेब्स को ट्रोल करने का सिलसिला तो चलता ही रहता है। इन दिनों ये सिलसिला कुछ ज्यादा ही हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई सेलेब्स को नेपोटिज्स का नाम लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स तो अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं। हाल ही में इस बारे में आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट कहा था कि वो इस मामले में लीगल एक्शन लेने वाली हैं। अब हाल ही में उनकी मां सोनी राजदान भी मामले पर काफी भड़क गई हैं।सोनी भी अब सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का समर्थन किया है। सोनी ने इंस्टाग्राम पर शाहीन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सोनी लिखती हैं, 'इंस्टाग्राम मैं उम्मीद करती हूं कि आप इसे पढ़ रहे हैं और इन बातों पर कुछ ध्यान देंगे। क्योंकि ये आपको दिक्कत की जड़ तक ले जाएगा। बहुत आसान है ना गाली बकने वालों को जाने देना। खुद को बचाए रखना।'
आगे सोनी कहती हैं, 'उन्हें हमें यूं गाली देते रहना और उन्हें बचाने के लिए कार्रवाई करना। ये बुनियादी रूप से और आधारभूत तरीके से गलत है। जब बात बहुत बढ़ जाती है तो इसके सोर्स को ही रोक दिया जाता है। और घटिया गालियां बकने वालों को उनका मजा मिल जाता है। इतने लंबे वक्त में सोशल मीडिया सबसे अनसोशल चीज बन चुका है क्योंकि इसे चलाने वाले गालियों को रोकने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं।'बता दें कि इससे पहले शाहीन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'मैं अब उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाऊंगी, जो ऑनलाइन दुष्कर्म की धमकी, उत्पीड़न और भद्दे मैसेज भेजते हैं। अगर कोई मुझे या मेरे परिवार को ऐसे मैसेज भेजेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। सबसे पहले मैं कमेंट ब्लॉक करूंगी और उसके बाद इंस्टाग्राम से शिकायत करूंगी। मैं ऐसे लोगों के नाम भी समाज के सामने रखूंगी।'पढ़ें: फिल्म हिट होने के बाद भी गुमनामी के अंधेरे में जा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, कुछ ने तो शाहरुख- सलमान के साथ किया था डेब्यूshareबीते दिन शाहीन ने बताया था कि सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें और उनके परिवार को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताया था कि लोग सोशल मीडिया पर भट्ट परिवार के खिलाफ भद्दी- भद्दी बातें लिख रहे हैं। वहीं अब इस घटनाक्रम पर शाहीन की मां सोनी राजदान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आगे सोनी कहती हैं, 'उन्हें हमें यूं गाली देते रहना और उन्हें बचाने के लिए कार्रवाई करना। ये बुनियादी रूप से और आधारभूत तरीके से गलत है। जब बात बहुत बढ़ जाती है तो इसके सोर्स को ही रोक दिया जाता है। और घटिया गालियां बकने वालों को उनका मजा मिल जाता है। इतने लंबे वक्त में सोशल मीडिया सबसे अनसोशल चीज बन चुका है क्योंकि इसे चलाने वाले गालियों को रोकने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं।'बता दें कि इससे पहले शाहीन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'मैं अब उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाऊंगी, जो ऑनलाइन दुष्कर्म की धमकी, उत्पीड़न और भद्दे मैसेज भेजते हैं। अगर कोई मुझे या मेरे परिवार को ऐसे मैसेज भेजेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। सबसे पहले मैं कमेंट ब्लॉक करूंगी और उसके बाद इंस्टाग्राम से शिकायत करूंगी। मैं ऐसे लोगों के नाम भी समाज के सामने रखूंगी।'पढ़ें: फिल्म हिट होने के बाद भी गुमनामी के अंधेरे में जा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, कुछ ने तो शाहरुख- सलमान के साथ किया था डेब्यूshareबीते दिन शाहीन ने बताया था कि सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें और उनके परिवार को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताया था कि लोग सोशल मीडिया पर भट्ट परिवार के खिलाफ भद्दी- भद्दी बातें लिख रहे हैं। वहीं अब इस घटनाक्रम पर शाहीन की मां सोनी राजदान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।