Vikrant Shekhawat : Jun 24, 2021, 01:21 PM
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिक्योरिटी इंचार्ज ने वहां के पुलिस अधीक्षक (SP) को कई बार लात मारी। पुलिस अधीक्षक को लात मारे जाने का पुलिस ने विरोध किया और मौके पर गहमागहमी की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुद बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।यह पूरी घटना कुल्लू स्थित भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हुई। दरअसल, फोरलेन हाईवे बनाए जाने से प्रभावित हुए कुछ लोग एयरपोर्ट के बाहर खड़े थे। उनके वहां होने से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सिक्योरिटी इंचार्ज नाराज हो गया और उसने गुस्से में कुल्लू के पुलिस अधीक्षक के साथ ही हाथापाई की। इस दौरान उसने कई बार पुलिस अधीक्षक को लात भी मारी।पुलिस अधीक्षक को लात मारे जाने के बाद स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। पुलिस और अपने सुरक्षादल के बीच हाथापाई होती देख मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीच-बचाव के लिए खुद आए। उनके बीच में आने से मामला शांत हुआ।