Vikrant Shekhawat : Jul 06, 2021, 01:19 PM
सिंगापुर: सिंगापुर सरकार ने अपने नागरिकों को कोविड-19 टीका लगवाने के कम से कम एक हफ्ते बाद तक कठिन व्यायाम या ज्यादा भारी काम करने से बचने की सलाह जारी की है। सरकार ने टीकाकरण के बाद ज्यादा श्रम करने पर कुछ लाभार्थियों में हृदय संबंधी समस्याएं उभरने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को संशोधित कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें कोरोना टीके की खुराक लेने वाले सभी लोगों, खासकर 30 साल से कम उम्र के पुरुषों को कम से कम एक हफ्ते तक कठिन शारीरिक श्रम न करने की हिदायत दी गई है। पहले यह अवधि 12 से 24 घंटे निर्धारित की गई थी।मंत्रालय 16 साल के उस किशोर पर भी अध्ययन कर रहा है, जिसे जिम में भार उठाने के बाद हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा था। इसका मकसद यह जांचना है कि हार्ट अटैक का संबंध कोविड-19 वैक्सीन से तो नहीं, क्योंकि कई युवकों को टीकाकरण के बाद हृदय संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ा है। इनमें गंभीर मायोकार्डाइटिस शामिल है, जिसमें हृदय की मांसपेशियां संक्रमण के चलते कमजोर होती चली जाती हैं।