SRH vs RR / राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया- देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान रियान ने बताया कि नियमित कप्तान संजू सैमसन इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैच का हिस्सा होंगे।

SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं।

हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए। हैदराबाद ने 4 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। हैदराबाद ने पिछले सीजन क्वालिफायर-2 में राजस्थान को हराकर बाहर किया था। दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी सबसे बड़ी राइवल टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11  

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर,शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे।