- भारत,
- 29-Mar-2025 07:15 AM IST
GT vs MI: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई के हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों को जीत की राह पर लौटाने की कोशिश करेंगे।
अहमदाबाद की पिच: बल्लेबाजों के लिए मददगार
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर अब तक खेले गए 36 मुकाबलों में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 20 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 243 रन रहा है, जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 160-170 रन का रहा है।
शुभमन गिल पर होंगी निगाहें
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 12 मुकाबलों में 36.67 की औसत से 440 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। पिछले मैच में गिल का बल्ला खामोश रहा था, ऐसे में इस मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।