Vikrant Shekhawat : Jul 20, 2023, 05:59 PM
Sachin-Seema Love Story: पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर और भारतीय शख्स सचिन मीणा की लव स्टोरी की चर्चा हर किसी के जुबान पर है. मोबाइल पर ऑनलाइन गेम के दौरान इन दोनों के दिल मिले और फिर हर प्रेमी जोड़े की तरह इनका सपना भी पूरा हुआ. अपने प्यार को पाने के लिए सीमा तमाम बाधाओं को पार करते हुए पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंची और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने लगी. सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन के साथ रह रही है.सचिन और सीमा को उनकी मंजिल तो मिल गई लेकिन ये प्रेम कहानी हिंदुस्तान ही नहीं, पाकिस्तान के लोगों के गले के नीचे नहीं उतरी. भारत में सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लगे. उसे लेकर हर रोज नए खुलासे होने लगे. यूपी एटीएस ने जांच संभालने के बाद उससे पूछताछ की, लेकिन जासूसी का एंगल सामने नहीं आया.सीमा को पाकिस्तान भेजने की तैयारीइस मामले में ATS ने अपनी जांच पर फुलस्टॉप लगा दिया है. वह जल्द यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं, यूपी पुलिस ये रिपोर्ट अन्य जांच एजेंसियों से भी करेगी शेयर करेगी. इधर, सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की भी जानकारी सामने आई है. यूपी के स्पेशल एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा था कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा. इसकी कानूनी कार्रवाई चल रही है. यानी सीमा को डिपोर्ट करने में वक्त लगेगा. लेकिन ये तो साफ है उसे वापस उसके मुल्क भेजा जाएगा.अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जब सीमा जासूस नहीं है तो फिर उसे वापस पाकिस्तान क्यों भेजा जाएगा, क्यों उसे उसके प्रेमी सचिन से अलग किया जाएगा. क्या पाकिस्तानी महिला से इश्क करना सचिन को महंगा पड़ गया.ऐसे परवान चढ़ी सीमा-सचिन की प्रेम कहानीसीमा और सचिन पहली बार 2020 में ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर संपर्क में आए थे. 15 दिनों के ऑनलाइन गेमिंग के बाद उन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबरों का आदान-प्रदान किया. यूपी पुलिस के मुताबिक, सचिन और सीमा इस साल मार्च में पहली बार नेपाल के काठमांडू में व्यक्तिगत रूप से मिले थे, जहां वे 10 से 17 मार्च तक एक साथ रहे. सीमा 10 मई को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर कराची-दुबई मार्ग से पाकिस्तान से नेपाल लौट आई.नेपाल में वह काठमांडू से पोखरा पहुंची और रात रुकी. इसके बाद सीमा ने 12 मई की सुबह पोखरा से बस पकड़ी और सीमावर्ती जिले सिद्धार्थनगर के रूपनदेही-खुनवा (खुनवा) से भारत में प्रवेश की. लखनऊ और आगरा से यात्रा करते हुए वह 13 मार्च को गौतमबुद्ध नगर पहुंची. यूपी पुलिस ने कहा कि सचिन ने पहले से ही रबूपुरा में एक किराए का कमरा ले लिया था, जहां वे एक साथ रहने लगे. सीमा को स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और सचिन को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं.सीमा कहती है कि वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. सीमा ने कहा कि उसे धमकियां मिल रही हैं. अगर वह पाकिस्तान गई तो उसे मार दिया जाएगा. सीमा सचिन के लिए हिंदू बन चुकी है और शाकाहारी बन गई है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने देश की सरकार को सूचित किया है कि प्यार ही वह एकमात्र कारण जिसकी वजह से चार बच्चों की मां एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत गई.