News18 : Sep 02, 2020, 04:27 PM
नई दिल्ली। राजनीति में सक्रिय भारत की स्टार पहलवान बबीता फोगाट ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने लोगों से पूछा कि ‘राजीव गांधी खेल रत्न ’ पुरस्कार का नाम बदलकर किसी खिलाड़ी के नाम पर किए जाने का सुझाव कैसा लगा। बबीता ने 29 अगस्त को भी ऐसा ही ट्वीट किया था। 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल खेल अवॉर्ड दिए जाते हैं। इस बार 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न से नवाजा गया। इन पांच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, पैरा एथलीट मरियप्पन, टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा, हॉकी कप्तान रानी रामपाल और बबीता फोगाट की कजिन बहन विनेश फोगाट का नाम शामिल है। हालांकि रोहित और विनेश समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे।