Dainik Bhaskar : Mar 28, 2019, 05:56 PM
मुंबई. शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 412.84 अंक की बढ़त के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 124.95 प्वाइंट ऊपर 11,570 पर हुई। विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की खरीदार से बाजार तेजी आई।आईटी और रिएलिटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। एचसीएल टेक के शेयर में 4% तेजी आई। इन्फोसिस ने 1.30% बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 37 शेयर बढ़त में रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई के आईटी, टेक और रिएलिटी इंडेक्स में 1.63% तक की तेजी आई।शेयरखान के हेड (एडवाइजरी) हेमंग जानी का मानना है कि मार्च फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) सीरीज की एक्सपायरी (शुक्रवार) से पहले बाजार में अस्थिरता रह सकती है। आगे आम चुनाव से जुड़े अपडेट बाजार के लिए अहम होंगे।