बॉलीवुड / सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्ट, कहा- इससे काफी आसानी होती है

अवार्ड मिलने के बाद अभी हाल ही में अहान ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत की है, जहां उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी है. इसी दौरान उनसे नोपोटिज्म को लेकर भी सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा की ‘जब बात अगर नेपोटिज्म की होती है तो मैं इसे कबूल करता हूं, क्योंकि मैं भी इसका एक प्रोडक्ट हूं.’

Vikrant Shekhawat : Jun 13, 2022, 09:32 PM
Ahan Shetty On Nepotism: सुनील शेट्टी बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर हैं. एक समय में इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का खूब जलवा बिखेरा है. हालांकि अब ये फिल्मों मे ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, और बिजनेस पर अपना ध्यान लगा रहे हैं. वहीं अब इनके बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी बॉलीवुड में आ चुके हैं.

बता दें, साल 2021 में आई फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) के ज़रिए अहान ने अपना फिल्मी डेब्यू किया था. जिसके लिए अभी हाल ही उन्हें एक अवार्ड फंक्शन में बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला है. इस अवार्ड को अपने नाम करने के बाद अहान ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है, और खुद को इसका एक प्रोडक्ट बताया है.

क्या कहा अहान ने?

अवार्ड मिलने के बाद अभी हाल ही में अहान ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत की है, जहां उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी है. इसी दौरान उनसे नोपोटिज्म को लेकर भी सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा की ‘जब बात अगर नेपोटिज्म की होती है तो मैं इसे कबूल करता हूं, क्योंकि मैं भी इसका एक प्रोडक्ट हूं.’

आगे उन्होंने कहा कि ‘इसका बहुत फायदा मिलता है. मेरे पापा एक्टर हैं जिसकी वजह से मुझे यहां पर काफी आसानी हुई, और आज मैं बॉलीवुड का एक हिस्सा हूं, जिसके लिए मैं काफी गर्व और खुशी महसूस करता हूं.’

नेपोटिज्म के बाद भी करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

आगे अहान ने इस बारे में और बात करते हुए कहा कि ‘हां इससे आसानी तो होती है, लेकिन यहां आने के बाद आखिर में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ी है, और खुद मैं भी मेहनत करने वाला हूं, क्योंकि मैं इस बात का फायदा नहीं लेना चाहता.’