Live Hindustan : Jun 23, 2020, 08:31 AM
बॉलीवुड डेस्क | सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे 1 हफ्ता हो गया है, लेकिन अभी भी फैन्स और उनका परिवार सदमे में है। सुशांत की ऑनस्क्रीन बहन बनीं एक्ट्रेस भूमिका चावला अभी भी उन्हें बार-बार याद कर रही हैं। भूमिका ने सुशांत के साथ फोटो शेयर कर सभी फैन्स को एक मैसेज दिया है। भूमिका ने पहले लिखा, 'सुशांत आप जहां भी हैं, भगवान के हाथों में हैं। आज आपको गए हुए 1 हफ्ता हो गया है। आपके जाने की वजह क्या रही, इसकी वजह तो आपके साथ ही चली गई। सुशांत आपके साथ ऐसा क्यों हुआ, इसके कयास लगाए जा रहे हैं। कीचड़ उछाला जा रहा है। जहां ये हो रहा है, वहां ये सब गुस्से में किया जा रहा है। जिसे दोषी ठहराया जाना है, वहां ये कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री ने यह किया। इस रिश्ते की वजह से ऐसा हुआ। ऐसी-ऐसी बातें कही जा रही हैं'।भूमिका ने आगे लिखा, 'एक दिवंगत आत्मा का सम्मान करें। प्रार्थना करके आगे बढ़ें और इस मुश्किल समय में एक-दूसरे की देखभाल करें। उन बच्चों की देखभाल करें, जिन्हें शिक्षा की आवश्यकता है। उन्हें किसी भी प्रकार से शिक्षित करें। अपने और अपने आस-पास के लोगों के लिए प्रार्थना करें। एक्सरसाइज करें और पॉजिटिव रहें। एक-दूसरे पर आरोप न लगाएं और एक-दूसरे का सम्मान करें। सुशांत सिंह राजपूत के लिए प्रार्थना करें'।
बता दें कि भूमिका और सुशांत फिल्म एमएस धोनी में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म में सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया था और भूमिका ने धोनी की बहन का किरदार निभाया था।अब सुशांत पर बनेगी फिल्मसुशांत ने धोनी का बायोपिक में काम किया था, लेकिन अब उन पर फिल्म बनने जा रही है। सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा हो गई है। फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने का फैसला लिया है। इस फिल्म का नाम सुसाइड या मर्डर होगा। विजय ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। विजय ने कहा, 'मैं यह फिल्म इसलिए बना रहा हूं ताकि फिल्म इंडस्ट्री में जो बड़े स्टार्स और प्रोडक्शन हाउस की मोनोपॉली होती है उसे खत्म कर दिया जाए'। उन्होंने कहा था, 'मेरी कहानी में वह सब कुछ होगा, जो सुशांत के साथ हुआ है। उन लोगों ने ने मिलकर उसका बहिष्कार किया, सोशल बायकॉट किया, कई फिल्मों सेविजय का कहना है कि उनकी टीम रिसर्च में लगी है और फिल्म की कहानी लिखने का काम जारी है।