Vikrant Shekhawat : Jan 17, 2022, 09:18 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) लंबे वक्त से सिनेमाई पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। तनुश्री दत्ता अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। तुनश्री दत्ता का विवादों से भी पुराना नाता रहा है, मीटू मूवमेंट को लेकर तनुश्री का नाम खूब चर्चा में रहा था। इस बीच एक बार फिर तनुश्री दत्ता चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने अपने विकिपीडिया (Tanushree Dutta Wikipedia) प्रोफाइल को अधूरा होने की बात की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में भी खुलकर बताया है।विकिपीडियो में काफी कुछ गलत लिखा है...तनुश्री दत्ता ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। तनुश्री ने कैप्शन में लिखा, ' हैलो दोस्तों, यहां कुछ है, जो मुझे बीते लंबे वक्त से परेशान कर रहा है। ये मेरा विकिपीडिया प्रोफाइल है। इस में मेरे बारे में काफी कुछ गलत लिखा है और साथ ही मुझे सिर्फ इंडियन मॉडल बताया है और मेरी साख को कम कर रहा है।मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं...तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा, 'मैंने इसे चेंज करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वही पहले वाला हो जाता है। मैं मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस/स्टार हूं, लेकिन ये सिर्फ मुझे इंडियन मॉडल बता रहा है। जब लोग किसी पब्लिक फिगर के बारे में चेक करते है तो सबसे पहले उनके काम या अवॉर्ड्स आदि के बारे में गूगल करते हैं। लेकिन मेरे बारे में सब अजीब और बकवास है।'सही विकिपीडिया प्रेजेंटेशन भी नहीं...तनुश्री दत्ता आगे लिखती हैं, 'आप कल्पना कीजिए कि इतना सब कुछ एक ही जीवन में करने के बाद भी मेरे बारे में एक सीधा, अच्छा और सही विकिपीडिया प्रेजेंटेशन भी नहीं है।शायद टूल्स सही हैं और मेरे अवॉर्ड्स और उपलब्धियां सही शो नहीं हो पा रही है। वैसे भी मैंने इस तरह की अजीब चीजों को छोड़ दिया है क्योंकि ऐसा लगता है कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। अगर कोई मदद कर सकता है तो प्लीज करें। मुझे लगता है कि 2022 में मेरे लिए बहुत अच्छा होने जा रहा है।'