T20 World Cup / Team India के लिए इस बार T20 World Cup जीतना क्यों है जरूरी? सामने आई सबसे बड़ी वजह

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईसीसी (ICC) के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत के लिए मैसेज सिंपल है- विराट कोहली के लिए करो। इस टूर्नामेंट में वो कप्तान के रूप में संभवत: आखिरी बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद अहम है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं और हमें उनका साथ देना होगा।’

Vikrant Shekhawat : Oct 17, 2021, 09:23 PM
दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का हर भारतीय क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बेहद इमोशनल मैसेज दिया है।

'विराट के लिए जीतें वर्ल्ड कप'

टीम इंडिया (Team India) पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी की पारी का अंत करने के हकदार हैं।

'शानदार विदाई के हकदार हैं कोहली'

विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी छोड़ देंगे और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि यह करिश्माई कप्तान टीम के अपने साथियों से शानदार विदाई का हकदार है।

'हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं'

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईसीसी (ICC) के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत के लिए मैसेज सिंपल है- विराट कोहली के लिए करो। इस टूर्नामेंट में वो कप्तान के रूप में संभवत: आखिरी बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद अहम है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं और हमें उनका साथ देना होगा।’

खिताबी जीत के लिए क्या करना होगा?

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लिखा, ‘इस वजह से भारतीय फैंस आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास लय है- हमें सिर्फ मैदान पर उतरकर प्लान को अमलीजामा पहनाना है।’

आईपीएल खेलने का फायदा होगा

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यूएई में आईपीएल में खेलने से वर्ल्ड कप के दौरान मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ी यूएई में हाल में आईपीएल में खेले हैं और वे इस माहौल में 8 या 9 मैच खेलकर टॉप फॉर्म में हैं।’

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘इससे सभी अन्य टीमों पर भारत का पलड़ा भारी है और मेरे नजरिए से यह भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है। यूएई के हालात काफी हद तक भारत और पाकिस्तान की तरह भी हैं। यह एशियन टीमों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना नेचुरल गेम खेलें।’