IND vs AUS / ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का टी20 सीरीज के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी। टीम इंडिया ये सीरीज अपने घर में 23 नवंबर से खेलेगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले की कर चुका है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में एक नया कप्तान नजर आएगा।

Vikrant Shekhawat : Nov 21, 2023, 06:00 AM
IND vs AUS T20 Series: वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी। टीम इंडिया ये सीरीज अपने घर में 23 नवंबर से खेलेगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले की कर चुका है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में एक नया कप्तान नजर आएगा। 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है जो 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खत्म होगी। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम में शामिल किए गए हैं। 

सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। 33 साल के सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1066 रन बनाए हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

नोट: श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20I के लिए उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

23 नवंबर     पहला टी20      विशाखापत्तनम

26 नवंबर     दूसरा टी-20    तिरुवनंतपुरम

28 नवंबर     तीसरा टी-20     गुवाहाटी

1 दिसंबर     चौथा टी20          रायपुर

3 दिसंबर     5वां टी-20         बेंगलुरु