AMAR UJALA : Aug 17, 2020, 07:46 AM
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित होटल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिससे सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला करने वालों को संदिग्ध अल शबाब ग्रुप से जुड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि अल शबाब ग्रुप, आतंकी संगठन अल कायदा का एक पार्ट है। सुरक्षा अधिकारी अहमद उमर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमले के शुरू होने के बाद से सुरक्षाबलों ने होटल पर कंट्रोल कर लिया है। लग रहा है कि हमलावरों को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। अभी भी छिटपुट गोलीबारी जारी है।
Militants storm a high-end hotel in Somalia's capital Mogadishu, killing at least seven people and wounding more than 20: Reuters
— ANI (@ANI) August 16, 2020