News18 : Jul 03, 2020, 08:38 AM
मुंबई। इन दिनों देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से जूझ रहा है। आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आम से लेकर खास तक हर कोई इस वायरस की चपेट में आ चुका है। वहीं अब एक एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं तेलुगु भाषा की टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी (Navya Swamy) की। हाल ही में नव्या स्वामी कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पायी गई हैं। उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फॉलोअर्स को अपनी हालत के बारे में अपडेट दिया है।
नव्या स्वामी बीते काफी दिनों से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर मीडिया से बात करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना के लक्ष्ण से लेकर लोगों के बर्ताव तक के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर किस तरह रोई थीं। एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं घर जाते वक्त बहुत रोई थी। मैं सुबह तक रोती रही। मुझे रात को नींद नहीं आई। मेरा फोन बिजी है। वॉट्सऐप पर मुझे ढेरों मैसेज आ रहे हैं। मुझे गिल्टी फील हो रहा था कि मैंने अपने को-स्टार्स, क्रू की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया है।' रिपोर्ट में बताया गया है कि नव्या को सिरदर्द और थकान जैसे लक्ष्ण थे। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है-
नव्या स्वामी बीते काफी दिनों से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर मीडिया से बात करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना के लक्ष्ण से लेकर लोगों के बर्ताव तक के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर किस तरह रोई थीं। एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं घर जाते वक्त बहुत रोई थी। मैं सुबह तक रोती रही। मुझे रात को नींद नहीं आई। मेरा फोन बिजी है। वॉट्सऐप पर मुझे ढेरों मैसेज आ रहे हैं। मुझे गिल्टी फील हो रहा था कि मैंने अपने को-स्टार्स, क्रू की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया है।' रिपोर्ट में बताया गया है कि नव्या को सिरदर्द और थकान जैसे लक्ष्ण थे। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है-
नव्या स्वामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है- 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जैसे ही मुझे ये पता चला मैंने तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर खुद को आइसोलेट किया। मैं पूरी तरह से मेडिकेशन में हूं और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए हेल्दी खाना खा रही हूं। मैं अपने सभी करीबियों और दोस्तों से अपील करती हूं कि जो भी पिछले हफ्तों में मुझसे मिले हैं वो खुद को आइसोलेट करें, अपना कोरोना टेस्ट कराएं।'उन्होंने ये भी कहा है, 'इसमें कुछ भी शर्मिंदगी जैसा नहीं है। डरने की भी कोई बात नहीं है। मुझे पता है कि लोग घटिया बातें करेंगे। नेगेटिविटी से दूर रहें। अगर आप पॉजिटिव भी होते हैं तो स्ट्रॉन्ग रहें। मैं आप सभी लोगों की दुआ से अच्छे से रिकवर कर रही हूं।' नव्या के इस वीडियो पर उन्हें काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।