Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2020, 07:13 AM
UP: हाथरस की घटना के पीड़ित को बदनाम करने की कोशिश की गई है? ये सवाल परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद उठ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्हें हाथरस की पीड़िता के चरित्र को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। दरअसल, पीड़ित का परिवार सनसनीखेज आरोप लगा रहा है। आरोप है कि उसके खिलाफ साजिश चल रही है। बता दें कि जैसे ही आरोपी और पीड़ित के परिवार के फोन पर बातचीत हुई, मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
इन कॉल डिटेल्स से यह पता लगाना अभी मुश्किल है कि पीड़ित परिवार के किस सदस्य आरोपी संदीप ठाकुर से बात कर रहे थे, लेकिन पीड़ित के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने यह कॉल नहीं किया था। वह कहता है कि हमारी बहन निगरानी में रहती थी।
पुलिस द्वारा जारी किए गए कॉल विवरण में, आरोपी संदीप ठाकुर और पीड़ित के भाई के नाम के बीच की संख्या के बीच 104 कॉल किए गए थे। ये कॉल रिकॉर्ड 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक के हैं, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि यह एक बड़ी साजिश है। पीड़िता के भाई का कहना है कि यह पूरी साजिश रची जा रही है, फोन पिता का था।Creating a narrative that defames a woman’s character and holding her somehow responsible for crimes committed against her is revolting and regressive.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 8, 2020
A heinous crime has been committed at Hathras, leaving a 20-year-old Dalit woman dead.
1/2
इन कॉल डिटेल्स से यह पता लगाना अभी मुश्किल है कि पीड़ित परिवार के किस सदस्य आरोपी संदीप ठाकुर से बात कर रहे थे, लेकिन पीड़ित के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने यह कॉल नहीं किया था। वह कहता है कि हमारी बहन निगरानी में रहती थी।