Jansatta : Apr 16, 2020, 12:39 PM
12th Board Remaining Exam 2020: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं तथा अधिकांश बोर्ड की परीक्षां भी अधूरी रह गई हैं। मगर इस बीच मिजोरम बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के दौरान ही आयोजित करने जा रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने बुधवार को कहा कि मिजोरम सरकार ने 22 अप्रैल से HSSLC या कक्षा -12 की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण कक्षा -12 की बोर्ड परीक्षाएं अचानक स्थगित कर दी गई थीं।बता दें कि देश में लॉकडाउन 03 मई तक के लिए लगाया गया है। राल्ते ने कहा कि राज्य भर के 84 केंद्रों में तीन शेष विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल को फिर से शुरू की जाएगी और 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। राज्य सरकार ने एजुकेशन सेशन के बीच गैप को कम करने और छात्रों की असुविधा को कम करने के लिए टेलीविजन पर वर्चुअल क्लासेज़ भी शुरू की हैं।मंत्री ने छात्रों से अपने हाथों में नोटबुक और पेन लेकर अपने घरों से टीवी क्लासेज़ में भाग लेने का आग्रह किया और YouTube पर अपलोड किए गए ऑनलाइन ट्यूटोरियल का उपयोग करने का भी अनुरोध किया। स्कूल कैलेंडर के अनुसार, नया शैक्षणिक सत्र (2020-21) पहली अप्रैल को शुरू हो गया है ।राज्य सरकार ने 17 मार्च को राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। बता दें कि CBSE बोर्ड भी बचे हुए विषयों की परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी में लगा है मगर परीक्षा की तिथि को लेकर अभी तक बोर्ड ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।