Hardik Pandya News / जहां पर 2 महीने पहले पड़ी गालियां, अब 'हार्दिक' के नारों से गूंज उठी वही जगह

वक्त कैसा भी हो, वो बदल ही जाता है. ये बात जिंदगी के हर मोड़ पर लागू होती है, फिर चाहे वो अच्छा वक्त हो या बुरा. किसी भी खेल से जुड़े खिलाड़ियों से बेहतर इसे शायद ही कोई समझ सकता है, जहां वक्त बदलने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता. कुछ घंटों, कुछ दिनों या कुछ हफ्तों के अंदर ही फर्श से अर्श पर या अर्श से फर्श पर पहुंच जाते हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इसके सबसे ताजा और सबसे बड़े उदाहरण हैं

Vikrant Shekhawat : Jul 05, 2024, 07:00 AM
Hardik Pandya News: वक्त कैसा भी हो, वो बदल ही जाता है. ये बात जिंदगी के हर मोड़ पर लागू होती है, फिर चाहे वो अच्छा वक्त हो या बुरा. किसी भी खेल से जुड़े खिलाड़ियों से बेहतर इसे शायद ही कोई समझ सकता है, जहां वक्त बदलने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता. कुछ घंटों, कुछ दिनों या कुछ हफ्तों के अंदर ही फर्श से अर्श पर या अर्श से फर्श पर पहुंच जाते हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इसके सबसे ताजा और सबसे बड़े उदाहरण हैं, जो दो महीने पहले तक लाखों फैंस के निशाने पर थे लेकिन अब वही फैंस उनके गुणगान कर रहे हैं, उनके नाम के नारे लग रहे हैं, वो भी उसी वानखेडे स्टेडियम में, जहां उनको खूब भला-बुरा सुनना पड़ा था.

बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया गुरुवार 4 जुलाई को देश वापस लौट आई. टीम इंडिया की वापसी नई दिल्ली में हुई जहां एयरपोर्ट से लेकर होटल तक उसका जोरदार स्वागत हुआ. फिर टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसके बाद टीम सबसे ज्यादा इंतजार जिस कार्यक्रम का फैंस को था, वो मुंबई में होना था. यहां टीम इंडिया को एक ओपन बस में विक्ट्री परेड निकालनी थी और फिर वानखेडे स्टेडियम में खास प्रोग्राम होना था.

हार्दिक के नाम से गूंजा वानखेडे

उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने से पहले ही सड़कों से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक सारी जगह खचाखच भर गई. वानखेडे स्टेडियम तो अपनी पूरी क्षमता के साथ भर चुका था और इसी स्टेडियम से फिर वो नजारा दिखा, जिसकी कल्पना भी डेढ़-दो महीने पहले तक मुश्किल थी. पूरा स्टेडियम विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि हार्दिक-हार्दिक के नारे लग रहे थे. स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पूरा वानखेडे स्टेडियम हार्दिक के नाम से गूंज उठा.

IPL में पड़ी गालियां, वर्ल्ड कप में जीता दिल

ये वीडियो बताने के लिए काफी है कि वक्त बदलते हुए देर नहीं लगती. कुछ ही हफ्तों पहले आईपीएल 2024 के दौरान इसी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी. हार्दिक ने इस सीजन से पहले ही मुंबई में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ली थी, जो इस फ्रेंचाइजी और खास तौर पर रोहित शर्मा के फैंस को रास नहीं आया था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुंबई और रोहित फैंस ने हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी की और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल होता रहा.

यही फैंस कुछ ही हफ्तों बाद पूरी तरह बदल गए और हार्दिक के सपोर्ट में उतर आए क्योंकि स्टार ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. फाइनल में तो हार्दिक ने हेनरिख क्लासन और डेविड मिलर जैसे 2 सबसे बड़े बल्लेबाजों समेत 3 विकेट हासिल करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था. हार्दिक ने पूरे टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी हासिल किए और वर्ल्ड कप के साथ-साथ फैंस का दिल भी जीत ही लिया.

टीम इंडिया को मिले 125 करोड़ रुपए

मुबंई के नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव तक विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया की ओपन बस को वानखेड़ स्टेडियम ले जाया गया। जहां भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सम्मानित किया और जय शाह के वादे के अनुसार टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का चेक भी दिया गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान में विक्ट्री लैप भी किया। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली फैंस को देखकर खुद को रोक नहीं सके और वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ डांस करते नजर आए। रोहित शर्मा ने इस दौरान एक बड़ा बयान भी दिया। जहां उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर भी एक बड़ा बात कही है।

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने वानखेड़े में सम्मान समारोह के दौरान कहा कि यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। टीम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हम सभी जानते हैं कि वह खेल के प्रति कितने जुनूनी हैं। जब ट्रॉफी जीतने की बात आती है तो मुंबई कभी निराश नहीं करती। रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। मैं इस टीम को पाकर बहुत भाग्यशाली हूं। पूरे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की ये जर्नी तीन-चार साल पहले शुरू हुई थी। हमने पिछले तीन-चार साल में जो किया है, यह उसी का प्रयास था।

हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात

रोहित शर्मा ने अपने बयान के दौरान कहा कि जीतना हम खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने की ललक थी, उससे भी ज्यादा ललक शायद हमारी जनता को थी। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने 29 जून को कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे करोड़ों लोगों के चेहरे सामने आए। मैं बहुत खुश हूं। रोहित शर्मा ने अपने बया में हार्दिक को लेकर कहा कि फाइनल मैच का आखिरी ओवर डालने वाले हार्दिक पंड्या को सलाम और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। रोहित शर्मा से इतना सुनते ही फैंस ने जमकर मैदान में हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाने शुरू कर दिए।