दुनिया / किम जोंग उन की तबीयत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें, लेकिन सच क्या है?

किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा की बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए। जबकि नॉर्थ कोरिया के जनक किम Il संग की बर्थ एनिवर्सरी को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जाता है और देश में छुट्टी भी होती है। किम को लेकर नॉर्थ कोरिया की सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन साउथ कोरिया की सरकार ने किम के खराब स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है।

AajTak : Apr 26, 2020, 11:53 AM
वर्ल्ड डेस्क | नॉर्थ कोरिया के 36 साल के शासक किम जोंग उन को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इतना ही नहीं, कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी किम के हेल्थ से जुड़ी खबरें छापी हैं। इन खबरों में अलग-अलग बातें कही गई हैं। लेकिन आधिकारिक रूप से हमें किम के बारे में क्या-क्या पता है, आइए जानते हैं-

किम के बारे में जापान की एक मीडिया और चीन समर्थित एक पत्रकार ने अलग-अलग बातें कही है। किम को 11 अप्रैल के बाद से देश में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। इसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे।

किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा की बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए। जबकि नॉर्थ कोरिया के जनक किम Il संग की बर्थ एनिवर्सरी को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जाता है और देश में छुट्टी भी होती है।

किम को लेकर नॉर्थ कोरिया की सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन साउथ कोरिया की सरकार ने किम के खराब स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। किम जोंग उन से जुड़ी खबरों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसी हफ्ते कहा था कि अमेरिका के पास इस बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है। इससे पहले अमेरिकी मीडिया में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि अमेरिका किम से जुड़ी खबरों पर नजर रख रहा है।

सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 'सर्जरी के बाद किम की गंभीर स्थिति' से जुड़ी खुफिया सूचनाओं पर अमेरिका निगरानी रख रहा है। सीएनएन के मुताबिक, साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर 'नो कमेन्ट' कहा था।

वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन ने मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम को नॉर्थ कोरिया भेजा है। ये टीम किम के स्वास्थ्य को लेकर नॉर्थ कोरिया में सलाह देगी। हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीन से मेडिकल एक्सपर्ट भेजे जाने की सूचना के बावजूद यह नहीं पता किया जा सकता कि किम की तबीयत कैसी है।

नॉर्थ कोरिया में प्रेस को आजादी नहीं है और यहां सरकार से जुड़ी सूचनाएं बेहद गुप्त रखी जाती हैं। वहीं, नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया इस पूरे मामले पर फिलचाल चुप है।