Vikrant Shekhawat : Mar 24, 2024, 06:00 AM
Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी छोटा रहने वाला है। अगले हफ्ते शेयर बाजार में हफ्ते के 7 दिन में से सिर्फ 3 दिन ही काम रहेगा। 2 दिन के साप्ताहिक अवकाश के अलावा अगले हफ्ते 2 छुट्टियां भी आ रही हैं। ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आने वाले हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही खुले रहेंगे। होली (Holi 2024) और गुड फ्राइडे (Good Friday) को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।कब-कब रहेगी छुट्टीबीएसई की वेबसाइट पर मौजूद स्टॉक मार्केट हॉलीडे 2024 लिस्ट (Stock Market Holidays 2024 List) के अनुसार, भारतीय स्टॉक मार्केट सोमवार, 25 मार्च 2024 को होली के चलते बंद रहेगा। होली के बाद शेयर मार्केट की अगली छुट्टी 29 मार्च 2024 को आ रही है। अगले हफ्ते का शुक्रवार गुड फ्राइडे है। इस दिन शेयर मार्केट का पब्लिक हॉलीडे है। ऐसे में अगले हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को कोई ट्रेडिंग एक्टिवटी नहीं होगी। केवल मंगलवार से गुरुवार तक तीन सेशंस ही आयोजित होंगे।डेरिवेटिव सेगमेंट में भी नहीं होगा कामबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलीडे 2024 लिस्ट के अनुसार, होली और गुड फ्राइडे पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगी। इन मौकों पर भारतीय स्टॉक मार्केट में करेंसी डेरिवेटिव्ज सेगमेंट भी सस्पेंड रहेगा।मॉर्निंग सेशन में बंद रहेगा कमोडिटी मार्केटअगले हफ्ते सोमवार को कमोडिटी मार्केट में एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर मॉर्निंग सिफ्ट में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। लेकिन इवनिंग शिफ्ट में ये खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि होली पर कमोडिटी मार्केट शाम 5 बजे खुल जाएंगे। हालांकि, गुड फ्राइडे को एमसीएक्स पर पूरे सत्र के लिए ट्रेडिंग सस्पेंड रहेगी।