Asia Cup / ये हैं एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज मिलाकर अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 6 मैच ग्रुप स्टेज में खेले गए थे, वहीं सुपर 4 में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बदलाव हुआ है। रविवार को 60 रनों की शानदार पारी खेल विराट कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Vikrant Shekhawat : Sep 05, 2022, 02:49 PM
एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज मिलाकर अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 6 मैच ग्रुप स्टेज में खेले गए थे, वहीं सुपर 4 में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बदलाव हुआ है। रविवार को 60 रनों की शानदार पारी खेल विराट कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं भारत के खिलाफ 71 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान पहले पायदान पर हैं। विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान के अलावा इस सूची में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ही हैं जो अभी तक इस टूर्नामेंट में 100 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं।

मोहम्मद रिजवान ने अभी तक एशिया कप 2022 में खेले तीन मुकाबलों में 96 की औसत से 192 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम इतने ही मैच में 154 रन दर्ज है। कोहली का अभी तक इस टूर्नामेंट में औसत 77 का रहा है। वहीं इस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर रहमानुल्लाह गुरबाज हैं जिनके नाम 45 की औसत से 135 रन दर्ज हैं। सूर्यकुमार यादव 99 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं।

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान- 192

विराट कोहली- 154

रहमानुल्लाह गुरबाज- 135

सूर्यकुमार यादव- 99

कुसल मेंडिस- 98

वहीं बात सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान इस सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने अभी तक खेले तीन मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज हैं जिनके नाम भी इतने ही विकेट दर्ज है। टॉप 5 में इनके अलावा शादाब खान, भुवनेश्वर कुमार और नसीम शाह हैं।

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

मुजीब उर रहमान- 7

मोहम्मद नवाज- 7

शादाब खान- 6

भुवनेश्वर कुमार- 6

नशीम शाह- 5