Vikrant Shekhawat : Sep 18, 2023, 10:00 AM
Asia Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर फाइनल मैच में केवल 50 रन पर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने मात्र 37 गेंद में दस विकेट से ये मैच जीत लिया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक और शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद दिखे। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "वैल प्लेड टीम इंडिया!एशिया कप जीतने पर बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है।" बता दें कि फाइनल मैच में सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाये।
कप्तान रोहित शर्मा ने भी की टीम की तारीफवहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह का मैच लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह शानदार प्रदर्शन था। फाइनल में इस तरह खेलना शानदार था। इससे टीम की मानसिकता पता चलती है। इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जायेगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे तेज गेंदबाज काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते देखना सुखद था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि गेंद इतनी घूमेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालात के अलावा यह खिलाड़ियों के हुनर की भी बात है। यह काफी दुर्लभ है। सिराज के जैसा प्रदर्शन बार बार देखने को नहीं मिलता । सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’’सिराज ने प्लेयर आफ द मैच का प्राइस श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ को दीवहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को एशिया कप फाइनल की प्लेयर आफ द मैच की ईनामी राशि के तौर पर मिले पांच हजार डॉलर श्रीलंकाई मैदानकर्मियों को दे दिए, जिन्होंने बारिश से बाधित पूरे टूर्नामेंट में खूब मेहनत की। सिराज ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों के लिये है। वे इसके हकदार हैं। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं था।’’ इससे पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने भी कैंडी और कोलंबो में मैदानकर्मियों के लिये 50000 डॉलर के ईनाम का ऐलान किया था। बारिश के कारण एशिया कप की श्रीलंकाई पारी बाधित रही। फाइनल में भी आउटफील्ड गीली होने से खेल देर से शुरू हुआ।Well played Team India!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
Congratulations on winning the Asia Cup. Our players have shown remarkable skill through the tournament. https://t.co/7uLEGQSXey