Bihar Politics / बीजेपी-जेडीयू के इन विधायकों को आया फ़ोन, बनेंगे नीतीश सरकार में मंत्री

बिहार की नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। शपथ ग्रहण का समय तय हो चुका है और अब भावी मंत्रियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फ़ोन भी जाने लगा है। शपथ ग्रहण आज शाम 6:30 बजे राजभवन में होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से कई विधायकों को फोन गया है। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार ने जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मदन सहनी को फोन किया है। इसके साथ ही बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल और जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री लेसी

Vikrant Shekhawat : Mar 15, 2024, 05:55 PM
Bihar Politics: बिहार की नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। शपथ ग्रहण का समय तय हो चुका है और अब भावी मंत्रियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फ़ोन भी जाने लगा है। शपथ ग्रहण आज शाम 6:30 बजे राजभवन में होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से कई विधायकों को फोन गया है। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार ने जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मदन सहनी को फोन किया है। इसके साथ ही बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल और जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री लेसी सिंह, जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री शीला मंडल, जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री रत्नेश सदा को भी नीतीश कुमार ने फोन किया है।

बीजेपी के बनेंगे 12 मंत्री

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी के 12 मंत्री बनेंगे। इसमें नितिन नवीन, कृष्णनंदन पासवान, जंक राम, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह, नीरज बबलू, नीतीश मिश्रा और केदार गुप्ता का नाम शामिल है। इसके साथ ही जेडीयू विधायक और पूर्व डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी भी मंत्री बनेंगे।

बिहार में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं

संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार बिहार में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री हैं। इनमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री हैं। इनके अलावा बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार (तीनों जेडीयू के), हम के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।