Vikrant Shekhawat : Aug 16, 2024, 12:45 PM
Indian Cricket Team: बतौर हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका दौरे से हो गई थी. अब टीम को नया बॉलिंग कोच भी मिल गया है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच बन गए हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है. मोर्कल भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने हैं. मोर्ने मोर्कल पारस म्हाम्ब्रे की जगह ये जिम्मेदारी संभालेंगे.इन दो दिग्गजों को पछाड़कर बॉलिंग कोच बने मोर्कलमोर्कल भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जुड़ सकते हैं. उनका ये कार्यकाल 2027 वर्ल्ड कप तक रहेगा. वह अगले महीने की शुरुआत में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करेंगे और उम्मीद है कि वह दलीप ट्रॉफी के मैच देखेंगे. वहां पहुंचने के बाद वह वीवीएस लक्ष्मण और एनसीए के गेंदबाजी प्रमुख ट्रॉय कूली से भी मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलिंग कोच की रेस में पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार मोर्कल से आगे थे, लेकिन गौतम गंभीर की सिफारिश के बाद उन्हें चुना गया है.बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का काम मुख्य कोच के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेना था. जब सहयोगी स्टाफ के चयन की बात आई तो गंभीर की पसंद को प्राथमिकता दी जानी जरूरी थी. उन्होंने मोर्ने के साथ काम किया है और गेंदबाजी कोच के तौर पर उन्हें काफी महत्व देते हैं. ऐसे में जब यह साफ हो गया कि मोर्केल म्हाम्ब्रे की ओर से किए गए अच्छे काम को आगे बढ़ाएंगे तो बालाजी और विनय के नामों पर विचार नहीं किया गया.एक-साथ काम कर चुके हैं गंभीर-मोर्केलगंभीर और मोर्केल आईपीएल में भी एक साथ काम कर चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम किया. वहीं, पिछले सीजन में गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने बाद भी मोर्कल इसी टीम का हिस्सा थे. 39 साल के मोर्ने मोर्कल ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद मोर्ने मोर्कल पिछले साल भारत में हुए वनडे वनडे कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था. उन्होंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले. इस दौरान मोर्ने मोर्कल ने टेस्ट में 309 विकेट, वनडे में 188 विकेट और टी20 में 47 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बतौर खिलाड़ी आईपीएल में भी भाग लिया था.