Vikrant Shekhawat : Sep 08, 2023, 02:10 PM
Jawan Movie: पठान के बाद जवान का जादू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ शेयर बाजार पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. गुरुवार को जहां मल्टीप्लेक्स पीवीआर आईनॉक्स के मार्केट कैप में 35 मिनट में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. वहीं शुक्रवार को मात्र 2 मिनट में कंपनी के मार्केट कैप में 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. वैसे शेयर बाजार में पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में उम्मीद से कम इजाफा देखने को मिला है.जानकारों को अनुमान था कि पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में रिलीज के पहले दिन 5 फीसदी से ज्यादा और पहले दिन की ओपनिंग कलेक्शन के बाद 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी के शेयर ने इस मोर्चे पर निवेशकों को निराश किया है. जबकि गदर 2 के मौके पर पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईनॉक्स के शेयर की शेयर बाजार में किस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है.पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में मामूली तेजीशुक्रवार को पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर कंपनी का शेयर 0.23 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1850.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि बाजार शुरू होने के दो मिनट के अंदर मल्टी प्लेक्स का शेयर 1879.75 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गया था. वैसे आज कंपनी का शेयर 1869 रुपये पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1846.50 रुपये पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें आने वाले दिनों में पीवीआर आईनॉक्स के शेयर 2000 रुपये के लेवल को पार कर सकता है.दो मिनट में 325 करोड़ रुपये का फायदाकंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो दो मिनट में 325 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो पीवीआर आईनॉक्स का मार्केट कैप 18,097.13 करोड़ रुपये था. जबकि आज जब बाजार दो मिनट में ही दिन के हाई पर पहुंच गया तो मार्केट कैप 18423.011 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में दो मिनट के अंदर 325.87 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 18,133.89 करोड़ रुपये देखने को मिल रहा है.
कैसा रहा जवान का पहले दिन का कलेक्शन7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान ने न सिर्फ घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इतिहास रचा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि जवान ने पहले दिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तहलका मचा दिया है. एक्सक्लूसिव डेटा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नंबर 1 स्थान पर है, जबकि जर्मनी में फिल्म नंबर 3 पर है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 2.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि न्यूजीलैंड में 39.13 लाख का कलेक्शन किया है. जर्मनी में पहले दिन का कलेक्शन 1.30 करोड़ है जबकि यूके में यह 2.16 करोड़ है.जवान के भारतीय कारोबार की बात करें तो, एक्शन-थ्रिलर को सभी भाषाओं में अपने शुरुआती दिन में 75 करोड़ की शानदार कमाई करने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को हिंदी भाषा में 65 करोड़ रुपये और तमिल और तेलुगु भाषा में 5-5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दूसरे दिन 21.62 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.#Jawan *Day 1* at national chains… Nett BOC… FINAL data…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2023
⭐️ #PVRInox: ₹ 24 cr
⭐️ #Cinepolis: ₹ 5.96 cr
⭐️ Total: ₹ 29.96 cr
⭐️ #MovieMax: ₹ 1.02 cr
*Day 1* TOTAL at national chains…
⭐️ #Pathaan: ₹ 27.02 cr
⭐️ #KGF2 #Hindi: ₹ 22.15 cr
⭐️ #War: ₹ 19.67 cr