- भारत,
- 19-Apr-2025 08:00 AM IST
RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का रोमांचक सीजन जारी है, लेकिन बेंगलुरु की टीम के लिए यह एक बार फिर निराशाजनक साबित हो रहा है। ताजा मुकाबले में बेंगलुरु को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा — और यह हार सिर्फ हार नहीं, बल्कि एक गहरा जख्म बन गई है। बारिश से प्रभावित 14 ओवर के इस मुकाबले में टीम का प्रदर्शन बेहद फीका रहा। जहां एक ओर बल्लेबाजों ने निराश किया, वहीं ऑलराउंडर क्रूणाल पांड्या की नाकामी टीम के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द बनती जा रही है।
सिर्फ 95 रन और फिर ढहती उम्मीदें
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम महज 95 रन ही बना सकी। शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए — फिल साल्ट केवल 4 रन और विराट कोहली तो महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे वक्त में जब टीम संकट में थी, उम्मीद थी कि निचले क्रम के खिलाड़ी जैसे कि क्रूणाल पांड्या कुछ करिश्मा दिखाएंगे। लेकिन पांड्या दो गेंदों में एक रन बनाकर चलते बने। टिम डेविड जरूर चमके और 26 गेंदों में 50 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बल्ले से लगातार नाकाम
क्रूणाल पांड्या का फॉर्म इस सीजन लगातार गिरता जा रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है। सीएसके के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए, गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 5 रन, दिल्ली कैपिटल्स के सामने 18 रन — और अब पंजाब के खिलाफ 1 रन। बतौर ऑलराउंडर उनसे उम्मीदें कहीं ज्यादा थीं, लेकिन वे हर मौके पर चूकते नजर आए हैं।
गेंदबाजी में भी नाकामी का सिलसिला
अगर बल्लेबाजी में नाकामी को टीम किसी तरह झेल भी रही थी, तो गेंदबाजी में भी पांड्या ने निराश ही किया। कप्तान रजत पाटीदार ने उन्हें एक ओवर थमाया, जिसमें उन्होंने 10 रन लुटा दिए। वहीं दूसरी ओर सुयश शर्मा ने सटीक लाइन और लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा। रजत को पांड्या से वह स्पिन मैजिक नहीं मिला, जिसकी दरकार थी। पिछले मैचों में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, सिवाय मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच के जहां उन्होंने 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह लगातार टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।
क्या टीम को करना होगा बड़ा फैसला?
बेंगलुरु की लगातार हार और क्रूणाल पांड्या का खराब प्रदर्शन अब टीम मैनेजमेंट के सामने बड़े सवाल खड़े कर रहा है। क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर किसी युवा चेहरे को मौका देना चाहिए? या टीम को एक बार फिर से संयोजन में बदलाव करना चाहिए?
फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है। सभी का मानना है कि अगर टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो तुरंत कुछ कड़े फैसले लेने होंगे — और सबसे पहले क्रूणाल पांड्या के फॉर्म को लेकर स्पष्टता लानी होगी।
आईपीएल की यही खूबी है — यहां प्रदर्शन ही पहचान है। उम्मीद है कि बेंगलुरु की टीम अगली चुनौती के लिए नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी... शायद कुछ बदलावों के साथ।