Vikrant Shekhawat : Apr 05, 2023, 05:59 PM
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच (RR vs PBKS) आईपीएल-2023 का 8वां मुकाबला आज यानी बुधवार को खेला जाना है. ये मैच गुवाहाटी में होगा जो राजस्थान टीम का दूसरा होम ग्राउंड है. इस बीच एक खिलाड़ी को अपनी बारी का इंतजार है. उन्हें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से उम्मीदें हैं. राजस्थान ने किया विजयी आगाजधुरंधर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत से आगाज किया. उसने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से मात दी. इस जीत से राजस्थान टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भी भरा है. पिछले साल के उप विजेता राजस्थान रॉयल्स ने के लिए उस मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर के अलावा संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़े थे. टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 रन पर 4 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर 2 विकेट) ने भी शानदार प्रदर्शन किया था.इस खिलाड़ी को मौका का इंतजारइस बीच संजू ने पिछले मैच में नवदीप सैनी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा. बाद में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया और 2 ओवर गेंदबाजी की. वह बेहद महंगे साबित हुए और 2 ओवर में ही उन्होंने 34 रन लुटा दिए. नवदीप फील्डिंग के दौरान भी नजर आए. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर संजू इस पेसर पर भरोसा करेंगे या नहीं. क्या उन्हें मौका दिया जाएगा या पिछली खराब गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें इंतजार ही करना होगा. टीम इंडिया से भी बाहरघरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 वर्षीय सैनी पिछले करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. नवदीप ने टेस्ट में दो, वनडे में 6 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 विकेट झटके हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया था.