AajTak : Apr 06, 2020, 10:22 AM
तमिलनाडु: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु से एक बुरी खबर आई है। यहां शराब न मिलने के कारण तीन लोगों ने पेंट वार्निश पी लिया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई है। लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में शराब की दुकानें बंद हैं। केरल और तमिलनाडु में शराब की दुकानें बंद होने से लत का शिकार लोग परेशान हैं।
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में रविवार को शिवशंकर, प्रदीप और शिवारमन को भर्ती कराया गया। यह तीनों उल्टियां कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों को शराब की लत है। शराब न मिलने पर तीनों ने वार्निश पी लिया। तीनों की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिक को पता चला कि तीनों को शराब की लत थी और कई दिनों से शराब न मिल पाने के कारण परेशान थे। इस बीच इन तीनों ने पेंट वार्निश को पानी में मिलाया और पी गए। पीने के बाद तीनों उल्टी करने लगे। हालात बिगड़ने में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में रविवार को शिवशंकर, प्रदीप और शिवारमन को भर्ती कराया गया। यह तीनों उल्टियां कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों को शराब की लत है। शराब न मिलने पर तीनों ने वार्निश पी लिया। तीनों की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिक को पता चला कि तीनों को शराब की लत थी और कई दिनों से शराब न मिल पाने के कारण परेशान थे। इस बीच इन तीनों ने पेंट वार्निश को पानी में मिलाया और पी गए। पीने के बाद तीनों उल्टी करने लगे। हालात बिगड़ने में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।