बॉलीवुड / 'बागी 3' की टीम के साथ टाइगर श्रॉफ काटा केक: देखे फोटो

बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ सोमवार याना 2 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, उनकी फिल्म बागी 3 इसी सप्ताह में आने वाली है और इसके प्रमोशन में बिजी है। टाइगर श्रॉफ ने अपने बर्थडे के दिन भी फिल्म का प्रमोशन किया और टीम के साथ केक काटा। इस दौरान ऐक्टर के साथ उनके को-स्टार श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान भी थे।

NavBharat Times : Mar 03, 2020, 07:17 AM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ सोमवार याना 2 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, उनकी फिल्म बागी 3 इसी सप्ताह में आने वाली है और इसके प्रमोशन में बिजी है। टाइगर श्रॉफ ने अपने बर्थडे के दिन भी फिल्म का प्रमोशन किया और टीम के साथ केक काटा। इस दौरान ऐक्टर के साथ उनके को-स्टार श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान भी थे।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान टाइगर श्रॉफ के साथ डायेरक्टर और उनके को-स्टार्स नजर आए।

अपने ऐक्शन के लिए फेमस टाइगर श्रॉफ का यह पोज देखने वाला है।

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म प्रमोशन के दौरान साथी ऐक्टर्स के साथ भी पोज दिया।

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने 'बागी' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म में एक साथ काम किया था।

अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बागी 3' में 6 मार्च को रिलीज होगी।

फिल्म प्रमोशन को दौरान श्रद्धा कपूर काफी खूबसूरत लग रही थीं।

यह पहला मौका होगा जब टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख एक साथ काम कर रहे हैं।