क्रिकेट / टिम पेन ने सेक्सटिंग स्कैंडल के बीच क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया

सेक्सटिंग स्कैंडल के बीच ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान का पद छोड़ने वाले टिम पेन ने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है। उन्होंने यह घोषणा ऐशेज़ सीरीज़ की शुरुआत से 12 दिन पहले की। पेन ने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की पूर्व सहकर्मी को अश्लील मेसेज भेजे थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनका साथ दिया।

Vikrant Shekhawat : Nov 26, 2021, 12:25 PM
क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है। सेक्स्टिंग स्कैंडल सामने आने के बाद कप्तानी छोड़ने वाले पेन का यह एक और चौंकाने वाला फैसला है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को नया टेस्ट कप्तान चुना है, जबकि स्टीव स्मिथ टीम के उप-कप्तान होंगे। एशेज सीरीज शुरू होने में महज 12 दिन बचे हैं, ऐसे में पेन का यह फैसला हैरान करने वाला है। माना जा रहा था कप्तानी छोड़ चुके टिम पेन टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जुड़े रहेंगे।

पेन के मैनेजर जेम्स हेंडर्सन ने कहा कि वह पेन, उनकी पत्नी बोनी को लेकर काफी चिंता में हैं। पिछले हफ्ते ही पेन का सेक्स्टिंग स्कैंडल पूरी दुनिया के सामने आया है। हेंडर्सन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेंटल हेल्थ को देखते हुए टिम पेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया है। हम उनके और बोनी के लिए काफी चिंतित हैं। इसको लेकर हम और कुछ नहीं कहेंगे।' पेन ने पिछले हफ्ते इस स्कैंडल से पहले कहा था कि टीम की सफल एशेज सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।