ललितपुर / कार के ओवरटेक करने पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 13 लोग घायल

अनियन्त्रित कार के ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। पाली के ग्राम रमपुरा निवासी मोहन पुत्र मौजीलाल अपने रिश्तेदारों के साथ थाना बानपुर के ग्राम बनौनी में भांजी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

Vikrant Shekhawat : Apr 18, 2022, 08:57 AM
अनियन्त्रित कार के ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।

पाली के ग्राम रमपुरा निवासी मोहन पुत्र मौजीलाल अपने रिश्तेदारों के साथ थाना बानपुर के ग्राम बनौनी में भांजी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान देर रात शहर कोतवाली अंतर्गत नेहरू महाविद्यालय के पीछे स्थित बड़ी नहर के पास पहुंचे थे कि एक कार चालक के ओवरटेक करने से ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और मोहन पुत्र मौजीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राली में सवार लगभग 13 लोग घायल हैं।

घायलों तन्नू (09) पुत्री ब्रजेश, आर्यन (05) पुत्र ब्रजेश, अनुष्का (09) पुत्री जयपाल, सियाबाई (36) पत्नी लक्ष्मण, ऊषा (19) पुत्री कैलाश पाल निवासी पाली मगरपुर, रघुनाथ (55) निवासी निबउआ पाली, सुखवती (25) पत्नी रमेश, वंशिका (06) पुत्री रमेश, दिव्यांश (03) निवासी जहाजपुर थाना जाखलौन, प्रीति (04) पुत्री परमानंद निवासी टिकरा बानपुर, अर्जुन(07) पुत्र सूका पाल निवासी बारौद पाली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।