AMAR UJALA : Apr 16, 2020, 01:05 PM
वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को धमकी देते हुए कहा कि यदि सीनेट उनके उम्मीदवारों की पुष्टि नहीं करती है, जिनकी अनुपस्थिति में उनके प्रशासन के सुचारू कामकाज में बाधा आ रही है तो वह कांग्रेस को भंग कर देंगे।व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'यदि सदन मेरी बात नहीं मानता है तो मैं अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस के दोनों सदनों को भंग कर दूंगा।' उन्होंने सीनेट पर अपने प्रशासनिक उम्मीदवारों की पुष्टि न करने को लेकर गुस्सा जाहिर किया।ट्रंप ने कहा कि यदि प्रतिनिधि सभा और सीनेट सत्र में नहीं हैं, तो वह अवकाश के दौरान व्यक्तियों को नियुक्त करने की अपनी शक्ति का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'प्रो फोर्मा सत्र के दौरान शहर छोड़कर जाना कर्तव्य की उपेक्षा है। अमेरिकी लोग संकट के दौरान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। ये एक घोटाला है जो वह करते हैं। यह घोटाला है और हर कोई इसके बारे में जानता है और लंबे से यह ऐसा ही है।'ट्रंप ने आरोप लगाया कि वर्तमान में आंशिक रूप से पैदा हुई बाधा के कारण 129 उम्मीदवार सीनेट में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से नामांकन खाली सीटों के लिए हैं। जिन्हें कोरोना वायरस संकट और उसके कारण पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भरा जाना चाहिए।कुछ प्रमुख पदों में नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक, फेडरल रिजर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य और संयुक्त राज्य के वित्तीय बाजारों के लिए ट्रेजरी के सहायक सचिव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के पास मध्यावकाश जैसी परिस्थिति में नियुक्ति करने का अधिकार है। ट्रंप ने कहा कि या तो सीनेट अपना कर्तव्य निभाते हुए उनके उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करे या फिर वह उसे औपचारिक रूप से स्थगित कर देंगे ताकि वह अवकाश नियुक्तियां कर सकें।