Auto / TVS Scooty Pep+ Special एडिशन लॉन्च

टीवीएस मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती स्कूटी का स्पेशल एडिशन Mudhal Kadhal लाॅन्च कर दिया है। इस स्कूटर को पोंगल त्यौहार से ठीक पहले 56,085 रुपये एक्स-शोरूम चेन्नई की कीमत में उतारा गया है। जानकारी के लिए बता दें, pep Plus का यह एडिशन केवल तमिलनाडु में सीमित समय के लिए बेचा जाएगा। जिसे कंपनी ने नए डिकल्स और नए रंग योजना के साथ तमिल लोगो के साथ सजाया है। इसके अलावा इस स्कूटी में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए है

Vikrant Shekhawat : Jan 11, 2021, 07:21 PM
टीवीएस मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती स्कूटी का स्पेशल एडिशन Mudhal Kadhal लाॅन्च कर दिया है। इस स्कूटर को पोंगल त्यौहार से ठीक पहले 56,085 रुपये  एक्स-शोरूम चेन्नई की कीमत में उतारा गया है। जानकारी के लिए बता दें, टीवीएस pep Plus का यह एडिशन केवल तमिलनाडु में सीमित समय के लिए बेचा जाएगा। जिसे कंपनी ने नए डिकल्स और नए रंग योजना के साथ तमिल लोगो के साथ सजाया है। इसके अलावा इस स्कूटी में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

रेगुलर माॅडल की तरही ही इस नए एडिशन में Bs6 कंम्पलाइंट 87.8सीसी का सिंगल-सिलिंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो एयर कूल्ड के साथ ईकाथ्रस्ट तकनीक से लैस है। जिसके चलते यह स्कूटी ज्यादा माइलेज और बेहतरीन पिकअप के साथ आएगी। वर्तमान में यह माॅडल 6,500rpm  पर 5bhp की पीक पावर और 4,000rpm पर 5.8nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए नए एडिशन में सीवीटी एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।