Vikrant Shekhawat : Nov 18, 2022, 06:51 PM
UPSC NDA Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने शुक्रवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I), 2022 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया. एग्जाम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार UPSC NDA I Final Result को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल एनडीए एग्जाम में रुबिन सिंह टॉपर बने हैं. वहीं, टॉप 3 में दो लड़कियां शामिल हैं. अनुष्का अनिल बोर्डे को दूसरा स्थान मिला है, जबकि वैष्णवी गोर्डे को तीसरा स्थान मिला है. कुल मिलाकर इस साल 519 उम्मीदवारों ने एनडीए एग्जाम को क्लियर किया है.उम्मीदवारों का इस साल 10 अप्रैल को रिटन एग्जाम हुआ था. इसके बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा इंटरव्यू लिया गया था. इसके आधार पर ही फाइनल रिजल्ट को तैयार किया गया है. एग्जाम में देने वाले स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर अगले 15 दिनों तक रिजल्ट चेक किया जा सकता है.टॉपर अनुष्का को मिली शाबाशीमेजर जनरल (डॉ) यशमोर ने अनुष्का बोर्डे को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘एनडीए के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट में अनुष्का बोर्डे को ऑल इंडिया रैंक 2 मिली. यह एक छोटे शहर की लड़की के लिए वास्तव में बहुत बड़ी सफलता है. उनके परिवार में डिफेंस बैकग्राउंड से कोई नहीं है. मुझे सामाजिक जिम्मेदारी के हिस्से के रूप में उन्हें सलाह देकर खुशी हुई.’एग्जाम देने वाली लड़कियों की संख्या बढ़ीइस साल NDA एग्जाम में लड़कियों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ही एक ऐतिहासिक फैसले में लड़कियों को UPSC NDA Exam में शामिल होने की अनुमति दी थी. लंबे समय से मांग की जा रही थी कि लड़कियों को एनडीए एग्जाम में हिस्सा लेने का मौका दिया जाए. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी. NDA Exam Final Merit Listशीर्ष अदालत ने पिछले साल इस मामले पर सुनवाई की और लड़कियों को एनडीए एग्जाम में शामिल होने की इजाजत दी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि अदालत से हरी झंडी मिलने के बाद पिछले साल भी लड़कियों ने बड़ी संख्या में एनडीए एग्जाम के लिए अप्लाई किया था. इस साल भी NDA Exam में हिस्सा लेने वाली लड़कियों की संख्या भी बढ़ी. इसका सीधा असर रिजल्ट पर भी देखने को मिला है.टॉप 3 में दो ‘बेटियां’ शामिलUPSC NDA I Final Result में टॉप 10 में दो लड़कियां शामिल हैं. पिछले साल टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की को जगह मिली थी. हरियाणा की रहने वाली शनन ढाका को NDA Final Result में 10वां स्थान मिला था. हालांकि, इस साल के रिजल्ट में लड़कियों ने लंबी छलांग लगाई है और टॉप 3 में दो स्पॉट अपने नाम किए हैं. NDA Final Result में दूसरा और तीसरा स्थान लड़कियों को मिला है.