GUJARAT / रेल हादसे में दो की मौत, चलती ट्रेन में सवार होने जा रहे थे दोनों यात्री

गुजरात के वलसाड जिले में सोमवार रात एक ट्रेन हादसा हो गया। इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया, दोनों मृतक रिश्तेदार थे और पटना जा रहे थे। यह हादसा वापी रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-पटना ट्रेन वापी स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकती है। इस दौरान ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ होती है।

Vikrant Shekhawat : May 03, 2022, 03:09 PM
गुजरात के वलसाड जिले में सोमवार रात एक ट्रेन हादसा हो गया। इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया, दोनों मृतक रिश्तेदार थे और पटना जा रहे थे। यह हादसा वापी रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ। 


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-पटना ट्रेन वापी स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकती है। इस दौरान ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ होती है। जैसे ही यह ट्रेन वापी स्टेशन पर रुकी दोनों यात्री इसमें सवार होने के लिए गलत तरीके से रेलवे लाइन पार करने के लिए भागे। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही गोवा संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए और हादसे का शिकार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।