Vikrant Shekhawat : Mar 29, 2021, 04:38 PM
बिहारशरीफ: बिहार के नालन्दा जिला के तेल्हाड़ा थाना के समीप रविवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक के सड़क किनारे मौजूद एक दुकान में घुस जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए।जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने उक्त ट्रक में आग लगा दी और राहत एवं बचाव कार्य में लगे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों का निशुल्क समुचित इलाज का निर्देश दिया है।