Vikrant Shekhawat : Jul 16, 2023, 08:55 PM
Uttar Pradesh News: यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है.एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस के मुताबिक,गोंडा निवासी रईस को आईएसआई ने प्रलोभन देकर आईएसआई का एजेंट बनाया था. सुरक्षा एजेंसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो इसके बाद यूपी एटीएस को जानकारी दी गई. जब यूपी एटीएस ने पड़ताल की तो मामला सही पाया गया.इसके बाद रईस को गिरफ्तार किया गया.पाकिस्तान भेजी सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो और जरूरी जानकारियांरईस ने पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में अरमान नाम के व्यक्ति से हुई थी. अरमान ने उसे बताया कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है. रईस ने पूछताछ में बताया कि बरगला कर भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए उसे उकसाया गया. रईस को अरमान ने दुबई में नौकरी व मोटा पैसा कमाने का लालच दिया. इस दौरान हुसैन नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति से रईस की बात होने लगी. रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो व कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी हैं.