Vikrant Shekhawat : Aug 10, 2022, 10:45 PM
Firozabad | सुहागनगरी कहे जाने वाले यूपी के फिरोजाबाद जिले की पुलिस लाइन के कांस्टेबल ने लाइन में मिलने वाले भोजन पर रोते हुए सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि एसएसपी से लेकर आरआई से शिकायतें कीं लेकिन पानी की दाल और कच्ची रोटियों का मिलना बंद नहीं हुआ है। मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हो गया है। मामले में उच्चाधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है।अलीगढ़ का मनोज कुमार पुत्र भगवती प्रसाद पुलिस लाइन में कांस्टेबल है और वर्तमान में उसकी ड्यूटी कोर्ट में लगी हुई है। बुधवार को उसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह थाली में रखी दाल को दिखा रहा है। पानीनुमा दाल को लेकर गुस्सा जता रहा है। इसके अलावा रोटियों को दिखाया कि ये कच्ची रोटियां कैसे खाएं। उसने कहा कि आठ घंटे तक ड्यूटी देने के बाद ये भोजन मिलेगा तो कैसे स्वास्थ्य बेहतर हो पाएगा।
इतना ही नहीं बुधवार को कांस्टेबल मनोज थाली को लेकर बाहर आ गया और पुलिस लाइन में उसने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। कहा कि एसएसपी आशीष तिवारी से शिकायत की थी। आरआई से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सिपाही के पुलिस लाइन में बाहर आने के बाद और आरोपों को लगाते समय लाइन की पुलिस आई और कांस्टेबल को जबरन जीप में डालकर ले गई। रोने लगा कांस्टेबल, बोला हकीकत पर कार्रवाई होगी मनोज खाना दिखाते हुए रोने लगा। कहा कि यहां पर खाना बेहद खराब स्तर का मिल रहा है इसीलिए मैं आपके बीच में थाली लेकर आया हूं। समस्या मुझे भोजन की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी आरक्षियो को कर्मचारियों को खासतौर पुलिस वालों को एक पौष्टिक आहार के रूप में 1875 रुपये यानी 30 परसेंट भत्ता बढ़ाया था। धमकी दी है कि अब उसको बर्खास्त करा कर छोड़ेंगे।यूपी के फिरोजाबाद जिले की पुलिस लाइन के कांस्टेबल ने लाइन में मिलने वाले भोजन पर रोते हुए सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि एसएसपी से लेकर आरआई से शिकायतें कीं लेकिन पानी की दाल और कच्ची रोटियों का मिलना बंद नहीं हुआ है। मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हो गया है। #videoviral #UPPolice pic.twitter.com/WpJDHuCjht
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) August 10, 2022