- भारत,
- 19-Jul-2023 05:06 PM IST
Abu Azmi Statement: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के एक बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हो गया. दरअसल, अबू आजमी ने कहा कि उनका धर्म उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह किसी के सामने झुकें. लिहाजा हम वंदे मातरम नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मां के सामने भी सिर नहीं झुकाते हैं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने सिर झुकाते हैं. अबू आजमी के बयान पर एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने कहा, कौन किस धर्म का है ये मायने नहीं रखता, हर किसी को अपने देश का सम्मान और प्रेम करना चाहिए. किसी को देश के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए.अबू आजमी का पूरा बयानअबू आजमी ने कहा, आफताब पूनावाला (श्रद्धा मामले का आरोपी) के नाम पर मुसलमानों को बदनाम किया गया. औरंगाबाद में राम मंदिर के बाहर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां यह नारा लगाया गया कि भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा. इससे माहौल खराब हो गया. पुलिस ने दोनों गुटों को वहां से हटाया. वहां 15-20 लोग आए. इसके बाद वहां पर दोनों तरफ के लोग आए और नारेबाजी और झगड़ा शुरू हुआ.अबू आजमी ने कहा, पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से 250-250 लोग मौजूद थे. इसलिए मेरा सवाल है कि आखिर एक ही मजहब के लोग क्यों गिरफ्तार किए गए. अबू आजमी ने कहा कि जब वहां पुलिस ने गोली चलाई तब एक मुनिरुद्दीन नाम का आदमी अपने घर के परिसर में मौजूद था. वहां एक आदमी अपना पांच साल का बच्चा लेकर भी मौजूद था. पुलिस अफसर कहते हैं कि मैंने झुककर गोली चलाई थी. अबू आजमी ने सदन में कहा कि यह पुलिस अफसर झूठ बोल रहे हैं.दरअसल, अबू आजमी ने कहा कि उनका धर्म उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह किसी के सामने झुकें. लिहाजा हम वंदे मातरम नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मां के सामने भी सिर नहीं झुकाते हैं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने सिर झुकाते हैं.अबू आजमी के बयान पर हंगामाअबू आजमी के बयान के बाद विधानसभा में हंगामा हो गया और बीजेपी विधायक वेल में आ गए. सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के स्थगित कर दिया गया था. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि अबु आजमी ने सदन में जो बात की, उसका हम विरोध करते हैं और निंदा करते हैं. वंदे मातरम राष्ट्रीय गान है और इसका अपमान करने वाला व्यक्ति हमें इस सदन में नहीं चाहिए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि अबू आजमी के बयान को रिकॉर्ड से बाहर निकाला जाए.बीजेपी के नेता नितेश राणे ने अबू आजमी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, हम संविधान मानने वाले लोग हैं. जो संविधान को मानते हैं वो वंदे मातरम गर्व से बोलते हैं. अबू आजमी जहर उगलने का काम करते हैं.