NDTV : Apr 08, 2020, 02:45 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फोटो हो या वीडियो, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाती है। ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) के कराण देश में इन दिनों 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। ऐसे में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि उर्वशी रौतेला का यह वीडियो पुराना है।
बता दें, इस वीडियो को उर्वशी रौतेला (Uravshi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब वायरल भी हो रहा है। एक्ट्रेस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अपने पुराने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ था। इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी'क्रूज और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।