
- भारत,
- 20-Dec-2022 10:52 PM IST
Virat kohli-Anushka Sharma Sportswear Brand Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक विवाद में फंस गए हैं. दरअसल इस विवाद का नाता एक विज्ञापन से है. मामला यह है कि एक स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ने अनुष्का शर्मा की बिना इजाजत के उनका फोटो इस्तेमाल किया है. इस पर अनुष्का समेत विराट कोहली ने भी सवाल उठाए हैं. अनुष्का के मुताबिक, उनकी अनुमति के बिना कोई भी ब्रांड प्रमोशन के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. जब तक वह उस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं. अनुष्का के समर्थन मे विराटस्पोर्ट्सवियर ब्रांड विवाद मामले में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का सर्मथन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ब्रांड से जल्द मामला हल करने को कहा है. फिलहाल अनुष्का का इस ब्रांड से कोई नाता नहीं है. हां विराट कोहली जरूर इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. किंग कोहली इसके जरिए मोटी कमाई भी करते हैं. हालांकि ब्रांड में की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है.ब्रांड की रणनीतिस्पोर्ट्सवियर ब्रांड विवाद मामले में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का सर्मथन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ब्रांड से जल्द मामला हल करने को कहा है. फिलहाल अनुष्का का इस ब्रांड से कोई नाता नहीं है. हां विराट कोहली जरूर इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. किंग कोहली इसके जरिए मोटी कमाई भी करते हैं. हालांकि ब्रांड में की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है.ब्रांड की रणनीतिऐसा कहा जा रहा है कि ब्रांड ने जानबूझकर अनुष्का शर्मा की फोटो का इस्तेमाल किया है. ताकि विवाद बढ़ने से ब्रांड काफी फेमस हो जाए. पूर्व में कई ब्रांड ऐसे ही प्रचार करते रहे हैं. कभी-कभी बिना इजाजत ब्रांड द्वारा फोटो इस्तेमाल करने को लेकर उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं. हालांकि ब्रांड के इन हथकंडों से उसकी छवि पर निगेटिव असर पड़ता है. हालांकि इस ब्रांड के साथ किेंग कोहली ने साल 2017 में 110 करोड़ रुपये में 8 साल की डील की थी. अभी इसके छह साल पूरे हुए हैं और 2 वर्ष का अनुबंध बाकी हैं.