IND vs WI / विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज से पहले जमकर बहाया पसीना, प्रैक्टिस करते हुए वीडियो आया सामने

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज में जमकर मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने नेट्स पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के बाद वह पहली बार मैदान पर होंगे। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Vikrant Shekhawat : Jul 05, 2023, 06:21 PM
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज में जमकर मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने नेट्स पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के बाद वह पहली बार मैदान पर होंगे। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के पास इस सीरीज को जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर अच्छे शुरुआत की उम्मीद होगी। इस सीरीज के दौरान हर किसी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी।

विराट ने जमकर बहाया पसीना

भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। ऐसे में उनके कंधो पर काफी जिम्मेदारियां हैं। विराट कोहली इस सीरीज के दौरान अच्छी लय में बने रहने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विराट कोहली प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले। टीम इंडिया के खिलाड़ी जब भी वेस्टइंडीज के दौरे पर होते हैं तब वे अपने समय का आनंद लेते हैं। विराट भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना काफी अच्छा लगता है। उनके रिकॉड इन बातों की गंवाही देते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली का प्रदर्शन यूं तो कई टीमों के खिलाफ काफी शानदार है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। उनके आंकड़ों को देखकर यही लगता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल 70 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 57.98 की औसत से 3653 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक भी लगाए हैं। विराट ने उनके खिलाफ 22 अर्धशतक भी जड़े हैं। आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि वह इस बार भी काफी रन बनाने वाले हैं।